उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर और बेबाक नेता हरक सिंह रावत हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए वो बीते कई महीने से जमीनी स्तर पर उतरकर लोगों से मिल रहे हैं और कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं। हरक रावत कह चुके हैं कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देगी तो हरिद्वार सीट 200 परसेंट कांग्रेस की झोली में आएगी। हरक रावत उत्तराखंड के दमदार नेताओं में शुमार हैं, 2002 से लेकर 2017 तक वो विधानसभा के सभी चुनाव जीते। 2002 और 2007 में हरक लैंसडाउन से विधायक बने, 2012 में हरक रावत ने बीजेपी के कद्दावर नेता मातरम सिंह कंडारी को हराकर रुद्रप्रयाग का प्रतिनिधित्व किया। 2017 में हरक बीजेपी के टिकट पर कोटद्वार सीट से मैदान में उतरे को कांग्रेस के बड़े नेता सुरेंद्र सिंह नेगी को मात दी। हरक की उत्तराखंड में एक आक्रामक नेता की छवि है और उत्तराखंड में उनका व्यापक असर भी है। हरक की खासियत यही है कि वो अपनी बात दिल खोलकर कहते हैं। हरक के अनुभव का फायदा लेने के लिए ही आज कोटद्वार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद डबराल समेत कई कांग्रेसियों ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान कोटद्वार और आसपास की सीटों पर कांग्रेस को मजबूत करने पर चर्चा हुई। हरक रावत ने कांग्रेसियों को कई टिप्स दिए और जनता के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करने को कहा। हरक रावत से मिलने आए नेताओं ने लैंसडाउन विधानसभा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। इस दौरान लैंसडाउन से 2022 में कांग्रेस उम्मीदवार रहीं अनुकृति गुसाईं रावत भी मौजूद थीं। हरक रावत ने सभी नेताओं से भविष्य की राजनीति पर फोकस करने को कहा खासकर 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुटने को कहा ताकि कांग्रेस को पांचों लोकसभा सीटों पर जिताया जा सके। हरक रावत ने 2027 में उत्तराखंड की सत्ता पर कांग्रेस को काबिज कराने के लिए भी कार्यकर्ताओं से डटे रहने की बात कही।
More Stories
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की कसरत में जुटी सरकार
केदारनाथ उपचुनाव की ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं गईं
नतीजों से पहले मनोज रावत दिया अहम संदेश