22 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

तीरथ रावत का टिकट खतरे में है?

तीरथ रावत का टिकट खतरे में है?

2024 लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में भी सियासी हलचल बढ़ने लगी है। बीजेपी में बेचैनी ज्यादा है। टिकट किसे मिलेगा और किसका टिकट कट जाएगा इसे लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। पौड़ी सीट से सांसद तीरथ रावत के टिकट पर भी खतरा मंडराने लगा है। पौड़ी सीट पर शौर्य डोभाल की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। शौर्य डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे हैं और सियासी लिहाज से अक्सर उनकी सक्रियता की चर्चा होती रहती है।

शौर्य ने देहरादून में उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की है जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं, इस मुलाकात को शौर्य की पौड़ी से दावेदारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि शौर्य डोभाल ने इससे इनकार किया है लेकिन उन्होंने ये भी साफ किया है कि अगर पार्टी कहेगी तो वो जरूर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और पहाड़ के विकास के लिए उनका जो विजन है उस आधार पर काम करेंगे। शौर्य डोभाल ने पहाड़ों से हो रहे पलायन पर भी चिंता जाहिर की है और इसे रोकने के लिए तेजी से काम करने की वकालत की है। शौर्य डोभाल की बातों और उनके रुख से साफ हो रहा है कि वो चुनाव लड़ना चाहते हैं। ऐसे में सवाल यही है कि क्या तीरथ रावत का टिकट कट‌ जाएगा? क्या तीरथ को बीजेपी घर बिठा देगी? बीजेपी वैसे भी हर चुनाव में ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार बदलने पर भरोसा करती है। ऐसे में शौर्य डोभाल की चुनाव लड़ने की अटकलों को नकारा नहीं जा सकता, जो तीरथ रावत के लिए टेंशन का सबब है।

See also  गणेश उपाध्याय ने फिर उठाई किसानों की आवाज़