17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हल्द्वानी हिंसा पर करन माहरा के सवाल

हल्द्वानी हिंसा पर करन माहरा के सवाल

हल्द्वानी में 8 फरवरी को हुई हिंसा को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सरकारी तंत्र पर हमला बोला है। पीसीसी चीफ ने पूरे घटनाक्रम में प्रशासन के तौर तरीकों पर सवाल उठाए हैं। करन माहरा खुद हल्द्वानी पहुंचे और ग्राउंड जीरो पर हकीकत समझने की कोशिश की। करन माहरा ने आरोप लगाया कि बनभूलपुरा में LIU, इंटेलिजेंस पूरी तरह फेल हुई और एक अधिकारी की भूमिका भड़काने वाली रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शाम को करने को लेकर भी प्रशासन पर सवाल उठाए हैं।

निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी- माहरा

माहरा ने कहा कि जब पहले भी उसी इलाके में विरोध हो चुका था तो पुख्ता तैयारी क्यों नहीं की गई। करन माहरा ने इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने हिंसा की निंदा की है और साफ किया है कि समाज में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। माहरा ने घायल पुलिस जवानों और पत्रकारों को लेकर भी संवेदना जताई और सबके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। करन माहरा ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलेगा।

See also  आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए धामी सरकार का बड़ा फैसला