21 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

एनडीए का कुनबा बढ़ा, राजभर लौटकर आए

एनडीए का कुनबा बढ़ा, राजभर लौटकर आए

लोकसभा चुनाव से पहले सियासी दलबदल का सिलसिला तेज हो गया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने एक बार फिर एनडीए का दामन थाम लिया है। ओपी राजभर ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद एनडीए से गठबंधन का फैसला किया। ओपी राजभर ने 2022 चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था और अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का दावा किया था लेकिन चुनाव में जीत बीजेपी की हुई। उसके बाद राजभर ने अखिलेश की पार्टी से गठबंधन तोड़ लिया और अब वो एनडीए के साथ आ गए हैं। राजभर ने दावा किया है कि यूपी में अब कोई लड़ाई नहीं है 2024 में बीजेपी क्लीन स्वीप करेगी। राजभर ने कहा कि सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी।

सुभासपा और भाजपा का गठबंधन होने से एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।

गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह जी से दिल्ली में भेंट हुई और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया। मैं मा०अमित शाह जी,मा०प्रधानमंत्री जी,मा०मुख्यमंत्री जी,मा०जेपी जेपी नड्डा को धन्यवाद देता हूँ।