उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र आहूत किए जाने को लेकर राजनीतिक सियासत गरमाई हुई है. दरअसल, पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी पूर्णकालिक बजट सत्र गैरसैंण में आहूत होने की संभावना थी . लेकिन इसी बीच न सिर्फ विपक्ष के विधायक बल्कि सत्ता पक्ष के भी अधिकांश विधायकों ने ठंड का बहाना लेकर विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजा है कि देहरादून में ही विधानसभा बजट सत्र आहूत किया जाए।
अब वहीं बजट सत्र को देहरादून में कराई जाने को लेकर कैबिनेट ने भी अपनी मोहर लगा दी है…. अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है, मिडिया से मुख़ातिब होते हुए सीएम धामी ने कहा है कि सरकार ने बजट सत्र को देहरादून विधानसभा में करने का निर्णय लिया है मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी दलों के विधायकों की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष और सरकार से आग्रह किया गया है कि बजट सत्र को देहरादून विधानसभा में कराया जाए मुख्यमंत्री ने कहा है कि क्योंकि कुछ विधायकों की तबीयत भी खराब है और व्यवस्थाए भी एकाएक पर्याप्त नहीं हो पाती हैं ऐसे में देहरादून विधानसभा में बजट सत्र कराए जाने का निर्णय लिया गया हैं जल्द ही तारीख़ का ऐलान कर दिया जाएगा।

More Stories
सीवरेज प्रबंधन को लेकर सीएम धामी ने दी बजट को मंजूरी
खाद्य विभाग चलाएगा राज्यव्यापी विशेष अभियान
सूचना कर्मचारी संघ ने किया इंडोर गेम्स का आयोजन