लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड बीजेपी पांचों लोकसभा सीटों पर पांच-पांच लाख वोट के अंतर से जीतने का दावा कर रही है और इसकी तैयारी में भी जुटी हुई है। वहीं कुमाऊं क्षेत्र की अल्मोड़ा लोकसभा में भी भाजपा लगातार प्रचंड जीत के लिए कार्यरत है।
इस बात को लेकर अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए अल्मोड़ा सीट में शक्ति केंद्र पर काम हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री अल्मोड़ा के बॉर्डर पर यानी कुंजी, कुट्टी, जोलिंगपोंग और पार्वती कुंड आया और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा अल्मोड़ा को रोड कनेक्टिविटी का अवसर प्राप्त हुआ है जो सिर्फ भाजपा सरकार में हो सकता है।

More Stories
सीवरेज प्रबंधन को लेकर सीएम धामी ने दी बजट को मंजूरी
खाद्य विभाग चलाएगा राज्यव्यापी विशेष अभियान
सूचना कर्मचारी संघ ने किया इंडोर गेम्स का आयोजन