पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कतर से लौटे सौरभ वशिष्ठ से मुलाकात की। हरीश रावत ने लिखा कतर से उत्तराखंड निवासी कैप्टन सौरभ वशिष्ठ की गौरवपूर्ण घर वापसी पर उनके देहरादून स्थित आवास पहुंचकर उनका स्वागत किया तथा उनकी पत्नी, बच्चों और आदरणीय माता-पिता को बधाई दी।
इस खुशी के मौके पर कैप्टन सौरभ वशिष्ठ की सकुशल घर वापसी पर स्वागत करने और उनके परिजनों को बधाई देने पार्षद रमेश कुमार मंगू, राजेश परमार, हरिप्रसाद भट्ट, मोहन गुरुंग, पूर्व प्रधान भगवान सिंह बिष्ट, कांग्रेस नेता पीयूष गौड़, एस.के. शर्मा, बी.के. राय, आनंद रावत, सी.एस. पंत, रिटायर्ड डिप्टी एसपी ओम प्रकाश आर्य, सिद्धार्थ वर्मा, नलि राणा सहित अन्य साथी उपस्थित रहे। सबने पूरे घटनाक्रम के दौरान अदम्य साहस, सूझ-बूझ व धैर्य रखने के लिए कैप्टन सौरभ की प्रशंसा की, पूर्णतः विपरीत परिस्थितियों में धैर्य रखने के लिए श्रीमती सौरभ व उनके बच्चों की भी सराहना की।
हम सभी लोगों ने कैप्टन सौरभ वशिष्ठ व उनके साथियों की सम्मान पूर्वक रिहाई को एक बड़ी घटना बताते हुए तथा इसे उनके माता-पिता जी के पुण्यों का प्रतिफल, देशवासियों की सामुहिक प्रार्थना का परिणाम सहित प्रधानमंत्री जी व भारत सरकार के सत प्रयासों का फल बताया।

More Stories
सीवरेज प्रबंधन को लेकर सीएम धामी ने दी बजट को मंजूरी
खाद्य विभाग चलाएगा राज्यव्यापी विशेष अभियान
सूचना कर्मचारी संघ ने किया इंडोर गेम्स का आयोजन