16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस विधायकों को बीजेपी का खुला ऑफर

कांग्रेस विधायकों को बीजेपी का खुला ऑफर

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों को खुला ऑफर दे दिया है। इस ऑफर के साथ बीजेपी ने कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों को सुरक्षित भविष्य की गारंटी भी दी है। उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है कि अगर विपक्षी विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के विजन से प्रभावित होकर विकास नीति को बढ़ाना चाहते हैं बीजेपी‌ खुले मन से उनका स्वागत करने को तैयार है। महेंद्र भट्ट ने ये भी कहा है कि अगर कांग्रेस के विधायक अपनी पार्टी छोड़कर आते हैं तो बीजेपी उन्हें अपने टिकट पर फिर से विधानसभा भेजेगी। प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में‌‌ बीजेपी की जीत निश्चित है, इसलिए समझदार कांग्रेस नेता मैदान में उतरने से बच रहे हैं।

See also  पिथौरागढ़ में स्कूल बसों का ऑडिट, एआरटीओ ने दिए मानकों का पालन करने के निर्देश

डबल इंजन में डबल विकास- महेंद्र भट्ट

यमुना कालोनी स्थित आवास पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है । जिसके चलते जनता का आशीर्वाद पूरी तरह भाजपा के साथ है। यही वजह है कि मोदी जी की विकास नीति के खिलाफ जो खड़ा होता है उसे जनता नकार देती है । भारी जन दबाव विपक्ष के जनप्रतिनिधियों पर भी है कि वे उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लक्ष्य में सहभागी बने। उन्होंने विपक्षी विधायकों के बीजेपी में आने की चर्चाओं को भी जनता के इसी दबाव का नतीजा बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस या विपक्ष के जो भी विधायक मोदी की विकास नीति को मजबूती देने के लिए भाजपा में आना चाहते हैं उनका स्वागत किया जायेगा और विश्वास दिलाते हुए कहा कि विधायकी जाने पर भी हम उन्हे कमल के निशान पर दोबारा विधानसभा भेजेंगे ।

  • कांग्रेस मुद्दा विहीन, दिशाहीन- महेंद्र भट्ट
See also  DM पिथौरागढ़ ने जल जीवन मिशन की योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए

कांग्रेस की गुटबाजी और आंदोलनों को लेकर पूछे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए भट्ट ने कहा कि विचारहीन, मुद्दाविहीन और सिद्धांत शून्य कांग्रेस पार्टी में नेताओं और कार्यकर्ताओं मे किसी में भी जनता का सामना करने का साहस नही है । कांग्रेस सत्ता आधारित राजनीति करती रही है, इसलिए उसे हार किसी भी हाल मे स्वीकार नही है। एक दशक में लगातार संसद, विधानसभा से लेकर नगर निकाय, पंचायतों में नकारे जाने के बाद अब उनके बड़े नेताओं का सिर्फ हार के लिए चुनाव में उतरना समझदारी नहीं है। चुनाव में ही नही कांग्रेस के आंदोलनों में भी उनके कार्यकर्ता शामिल नही होते हैं । क्योंकि जनता की तरह वे भी देश प्रदेश की विकास यात्रा के सहभागी बन रहे हैं । यही वजह है कि उनके आंदोलन से जनता के साथ कार्यकर्ता भी नदारद रहते हैं, जिसकी भड़ास उनके नेता उत्तराखंड के जनमानस के लिए अपशब्द बोलकर उतारते हैं ।