16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड कांग्रेस को एक और झटका!

उत्तराखंड कांग्रेस को एक और झटका!

उत्तराखंड कांग्रेस को अगले कुछ दिनों में कुछ और झटके लग सकते हैं। कांग्रेस के कई नेता बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी में मची भगदड़ को थामना लीडरशिप के लिए बड़ी चुनौती है। सूत्रों के मुताबिक एक पूर्व विधायक भी कांग्रेस का साथ छोड़ने को तैयार‌ है और जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बन सकता‌ है। पूर्व विधायक टिहरी लोकसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। चर्चा है कि बीजेपी नेतृत्व के साथ बातचीत आखिरी दौर में चल रही है और हरी झंडी मिलते ही पाला बदल लिया जाएगा। चुनाव से पहले बीजेपी अपना कुनबा लगातार बढ़ा रही है और कोशिश ये की जा रही है कि किसी भी तरह नेताओं को अपने साथ लाया जाए और वोटबैंक बढ़ाया जाए। कांग्रेस के कुछ विधायकों के भी बीजेपी नेतृत्व के साथ संपर्क में होने की चर्चा है। अब महेंद्र भट्ट भी खुलकर कह चुके हैं कि अगर कोई विधायक बीजेपी में आता है तो उसे फिर से चुनाव लड़ा कर विधानसभा भेजा जाएगा ऐसे में कांग्रेस छोड़ने का मन बना रहे विधायकों की राह भी आसान हो सकती है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द कांग्रेस में बड़ी टूट हो सकती है। अब बड़ा सवाल है कि क्या कांग्रेस अपने नेताओं को रोकने की कोशिश करेगी या बीजेपी अपने मकसद में कामयाब हो जाएगी?

See also  विजय दिवस पर पिथौरागढ़ में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि