16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बड़े कांग्रेसी की बीजेपी से बात पक्की!

बड़े कांग्रेसी की बीजेपी से बात पक्की!

उत्तराखंड कांग्रेस में नाराजगी का दौर थम नहीं रहा है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कई नेता बीजेपी में जाने की तैयारी कर रहे हैं। बीजेपी का ऑफर मिलते ही बड़े नेता भी पलक झपकते ही कांग्रेस छोड़ने को राजी हैं। सूत्रों के मुताबिक देहरादून जिले के एक कद्दावर कांग्रेसी नेता भी पार्टी से नाराज़ हैं। कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे नेता का मन भी अब पार्टी छोड़ने का है। सूत्रों का दावा है कि बीजेपी के साथ एक राउंड की बातचीत हो भी चुकी है और अगले दौर में भविष्य की चिंताओं को लेकर चर्चा होनी है। बीजेपी भी कांग्रेस के पुराने चेहरों को अपने साथ लाकर लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल करने की रणनीति बना रही है इसीलिए जहां भी संभावनाएं दिखाई दे रही हैं वहां पूरी प्लानिंग के साथ काम हो रहा है। सीनियर कांग्रेस नेता भी नाराज़गी से देहरादून जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है।

See also  पीआरएसआई के दूसरे दिन अहम चर्चा

नाराज़गी की वजह क्या है?

सूत्रों का दावा है कि जिला, ब्लॉक और बूथ स्तर पर संगठन के पदों पर नियुक्ति के मामले में तवज्जो ना देने और सलाह मशवरा ना करने को लेकर कांग्रेस नेता काफी आहत हैं। इसीलिए वो बीजेपी में जाने का मन बना चुके हैं। सूत्रों का दावा है कि नाराजगी की ख़बर प्रीतम कैंप को भी है इसीलिए प्रीतम सिंह ने खुद करीब 4 घंटे तक सीनियर नेता को मनाने की कोशिश की है। इसके बाद भी नाराजगी दूर हुई या नहीं इस पर अभी तस्वीर साफ नहीं है। ऐसे में अब सीधा संकेत ये मिल रहा है कि जल्द ही एक और बड़े कांग्रेसी नेता की बीजेपी में ज्वाइनिंग हो सकती है। जिसका सीधा असर कांग्रेस के चुनाव कैंपेन और पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल पर पड़ सकता है। यानी कांग्रेस के लिए आने वाले दिनों में कई चुनौतियां आ रही हैं। सवाल यही है कि क्या पार्टी लीडरशिप इस मामले को संजीदगी से लेगी? क्या नाराज़ नेताओं को मनाने के लिए कोई कदम उठाए जाएंगे? दूसरी ओर बीजेपी की ओर से विपक्ष को कमजोर करने की पूरी कोशिश लगातार हो रही है। इससे ये साफ है कि लोकसभा चुनाव से पहले पहले कांग्रेस खेमे में खलबली मचेगी।