30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उमेश कुमार की सीएम धामी को चिट्ठी, कर दी 6 डिमांड

उमेश कुमार की सीएम धामी को चिट्ठी, कर दी 6 डिमांड

हरिद्वार के लक्सर, खानपुर और उसके आस पास‌‌ के कई इलाके बाढ़ से बेहाल हैं। कुछ जगह भले ही पानी कम हो गया हो मगर परेशानियां अब भी कायम हैं। संकट की इस घड़ी में खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने लोगों की मदद के लिए सीएम धामी से गुहार लगाई है। विधायक ने 6 अहम डिमांड मुख्यमंत्री से की हैं। उमेश कुमार ने सीएम को लिखी चिट्ठी में खानपुर की जनता का दर्द बयां किया है।

सेवा में

पुष्कर सिंह धामी जी

माननीय मुख्यमंत्री
उत्तराखंड सरकार

विषय –: हरिद्वार जिले में आई भीषण आपदा के संदर्भ में ।

मुख्यमंत्री जी । जैसा कि आपको विदित ही है और आपने स्वयं धरातलीय निरीक्षण करके देखा भी है कि हरिद्वार जिला इस वक्त प्राकृतिक आपदा और बाढ़ से जूझ रहा है। यहां अधिकांश गांव जल भराव से ग्रसित हैं वहीं सबसे महत्वपूर्ण विषय यह कि किसानों का तो सबकुछ इस आपदा में लुट गया है न खेती बची है न खाने को कुछ और न ही आशियाने बचे हैं ।
आपदा के इस दर्द को खुद अपनी विधानसभा में गांव गांव जाकर देख रहा हूं । किसानों की आंखों में आंसू, दिल में एक टीस और मन में एक भय व्याप्त है ।
खानपुर विधानसभा के बांगर से लेकर खादर तक स्थिति भयानक है । न जाने कितने दिन इस आपदा से उभरने में लगेगा।

See also  प्रीतम सिंह के नेतृत्व में डीएम देहरादून से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, एलिवेटेड रोड से जुड़े मसले पर की ये अहम मांग

माननीय मुख्यमंत्री जी । मैं इन आपदाग्रस्त इलाको में दिन रात दौरा कर रहा हूं यहां सैकड़ों गांवों का संपर्क शहरो से कट गया है । जहां भी जाता हूं बस पीड़ा, दुःख और दर्द की आवाजें ही सुनाई पड़ती हैं ।

माननीय मुख्यमंत्री जी अब इस पूरे क्षेत्र के लोगो को दुबारा से हौसला देना होगा उन्हे त्वरित राहत देनी होगी।

मेरा आपसे निवेदन है कि
1– हरिद्वार जिले को त्वरित आपदाग्रसित जिला घोषित किया जाए।

2–यहां प्रभावित किसानों को त्वरित विशेष राहत पैकेज की व्यवस्था की जाय।

3– किसानों के सभी प्रकार के ऋण माफ कर दिए जाएं।

See also  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर बैठक

4– किसानों को त्वरित मुआवजा दिए जाने के संबंध में चिन्हिकरण शुरू किया जाय।

5–किसानों के बिजली और पानी के बिलों को माफ किया जाय।

6- सभी किसानों को एक समान मुआवज़ा प्रति बीघा जारी किया जाये अन्यथा भविष्य में ग़रीब किसान भ्रष्टाचार का शिकार हो जायेगा।

माननीय मुख्यमंत्री जी । मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप हरिद्वार के किसानों की पीड़ा को अंतर्मन से महसूस करते हुए त्वरित इस दिशा में कार्य प्रारंभ करने की कृपा करें।

*कृपया सहयोग हेतु ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें

उमेश कुमार
जनता विधायक
खानपुर विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार।