उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उत्तराखंड से जुड़े कई मसलों पर बात हुई। सीएम ने दावा किया कि पीएम से दूर मेट्रो और सौंग बांध समेत विकास से जुड़े कुछ और प्रोजेक्ट पर भी बात हुई। पीएम से मुलाकात पर धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
“अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से जल, थल और नभ में भारत के सामर्थ्य का परचम लहराने वाले सशक्त और शक्तिशाली भारत के शिल्पकार, विश्वपटल पर भारतीय संस्कृति और परम्पराओं के संवाहक, जन-जन के दिल में बसे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री Narendra Modi जी से आज नई दिल्ली में भेंट की।”
मुलाकात के क्या मायने?
जुलाई के महीने में ही धामी दूसरी बार पीएम से मिलने पहुंचे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने 4 जुलाई को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। सवाल ये है कि आखिर इतनी जल्दी मुलाकात की नौबत क्यों? सवाल ये भी है कि जिन परियोजनाओं पर बात करने का दावा सीएम धामी कर रहे हैं क्या उन विभागों के मंत्री धामी को तरजीह नहीं दे रहे? क्या संबंधित केंद्रीय मंत्री धामी की ओर से की जा रही मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे? आखिर क्यों बार बार पीएम के दरबार में धामी को हाजिरी लगानी पड़ती रही है?
देहरादून में बैठक, दिल्ली में धामी
धामी का दिल्ली दौरा आनन फानन में तय हुआ। जब राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रविवार को देहरादून पहुंचे और कोर कमेटी की बैठक ली उसके फौरन बाद धामी दिल्ली रवाना हुए। सवाल ये है कि क्या धामी को दिल्ली तलब किया गया? क्योंकि पिछले हफ्ते ही वो तीन दिन तक दिल्ली में डेरा डाले हुए थे, तब भी उनकी मुलाकात कुछ केंद्रीय मंत्रियों से हुई थी। एसे में अचानक फिर से दिल्ली की ओर दौड़ना सियासी लिहाज से इतना सामान्य नहीं हो सकता। अब वजह क्या है इसे लेकर ही बीजेपी की अंदरूनी सियासत भी गर्म है। आखिर बीएल संतोष जब देहरादून में थे, वो नेताओं की बैठक कर रहे थे, संघ के पदाधिकारियों से मिल रहे थे तब धामी को दिल्ली क्यों जाना पड़ा? क्या बीजेपी में सबकुछ ठीक है? आखिर क्यों अचानक हलचल तेज हुई है? फिलहाल बीजेपी इस पर ज्यादा बात करने से बच रही है लेकिन अंदर खाने कुछ ऐसा जरूर हुआ है जो बैचेनी बढ़ाने वाला है। चर्चा इस बात को लेकर भी है क्षति कैबिनेट फेरबदल को लेकर भी फैसला हो सकता है मगर क्या होगा कब होगा इस पर सिर्फ अटकलें ही हैं। हालांकि कुछ मंत्रियों और विधायकों के बयानों से ये संकेत जरूर मिल रहे हैं कि जल्द ही कुछ तो होने वाला है।
More Stories
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की कसरत में जुटी सरकार
केदारनाथ उपचुनाव की ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं गईं
नतीजों से पहले मनोज रावत दिया अहम संदेश