13 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड में महंगी होगी बिजली

उत्तराखंड में महंगी होगी बिजली

उत्तराखंड में इसी हफ्ते से बिजली महंगी हो सकती है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग नई दरें जारी करने जा रहा, जो 1 अप्रैल से लागू मानी जाएंगी। आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग ने नियामक आयोग को इसकी अनुमति दे दी है। नई दरों का असर 27 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। UPCL को राज्य की मांग पूरी करने के लिए बिजली खरीद पर 1281 करोड़ ज्यादा देने पड़ रहे हैं। इसकी भरपाई के लिए 1 अप्रैल से शुरू हुए वित्तीय वर्ष में UPCL ने बिजली दरों में 23 से 27 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश की थी। इस बढ़ोतरी को लेकर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर नियामक आयोग ने प्रदेशभर में जनसुनवाई की। इसके अलावा सभी हितधारकों से भी बातचीत करके सुझाव लिए। ये दरें 1 अप्रैल से लागू की जानी थीं, लेकिन इससे पहले ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई। 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पांचों सीटों पर वोटिंग होने के बाद नियामक आयोग ने चुनाव आयोग से नई बिजली दरें जारी करने को लेकर निर्देश मांगे थे। नियामक आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया, चुनाव आयोग ने अनुमति दे दी है। अब वह तैयारी कर रहे हैं। इस हफ्ते के आखिर तक नई दरों की घोषणा की जा सकती है, जो 1 अप्रैल से लागू मानी जाएंगी।