18 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मोदी ने बाइडेन को गिफ्ट की उत्तराखंड की ये खास चीज

मोदी ने बाइडेन को गिफ्ट की उत्तराखंड की ये खास चीज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के मेहमान बनकर पीएम वॉशिंगटन पहुंच हैं। बुधवार को न्यूयॉर्क में योग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद पीएम वॉशिंगटन पहुंचे यहां मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक भारतीय समुदाय के लोगों ने भी मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। देर रात ही राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी की अनौपचारिक मुलाकात हुई। इस दौरान पीएम ने जो बाइडेन को उत्तराखंड का खास चावल गिफ्ट किया। सात समंदर पार उत्तराखंड का चावल पहुंचाकर पीएम ने देवभूमि का गौरव और भी बढ़ा दिया। व्हाइट हाउस में आयोजित प्राइवेट डिनर में बाइडेन ने भी मोदी को स्पेशल गिफ्ट दिया। पीएम मोदी आज बाइडेन के साथ बायलेटरल मीटिंग करेंगे इस दौरान कई समझौतों पर दस्तखत होंगे। आज ही पीएम मोदी अमेरिकी संसद को भी संबोधित करेंगे। मोदी का ये दौरा भारत और अमेरिका के रिश्तों के हिसाब काफी अहम माना जा रहा है।