केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। चर्चा है कि 5 दिन के सत्र में सरकार कुछ महत्वपूर्ण बिल ला सकती है। जिसमें वन नेशन वन इलेक्शन यानि यानि एक देश एक चुनाव का बिल भी लाया जा सकता है। इसके अलावा यूसीसी और महिला आरक्षण बिल भी शामिल हो सकता है। फिलहाल तश्रह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। सरकार क्या करेगी, क्या बिल ला रही है इस पर विपक्ष की भी बेचैनी बढ़ गई है।
दिसंबर में लोकसभा चुनाव?
इतना ही नहीं चर्चा इस बात की भी है कि सितंबर में होने वाला सत्र 17वीं लोकसभा का आखिरी सत्र हो सकता है। अब सवाल ये है कि क्या तय वक्त से पहले ही लोकसभा चुनाव हो जाएंगे? क्या इस साल के आखिर में पांच राज्यों के साथ ही लोकसभा के चुनाव भी होंगे? राजनीतिक गलियारों में ऐसी ही बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं। मगर क्या होगा इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने स्वच्छ वायु कार्यक्रम को लेकर पूछा सवाल, केंद्र सरकार ने दिया ये जवाब
आपातकाल को याद कर भावुक हुए श्याम जाजू, कांग्रेस पर उठाए सवाल
लालू प्रसाद यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाला