प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने जोरदार स्वागत किया। मोदी अमेरिका के राजकीय मेहमान हैं लिहाजा उनकी मेहमाननवाजी भी बेहद भव्य तरीके से की गई। मोदी को खुद बाइडेन ने रिसीव किया। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी के साथ मुलाकात की और एक दूसरे की जमकर तारीफ की। भारत और अमेरिका के रिश्तों की मजबूती के लिहाज से मोदी का दौरा बेहद अहम है। पीएम अब अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। अमेरिका की संसद में 2016 के बाद मोदी आज दूसरी बार स्पीच देंगे। मोदी और बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हुई है जिसमें अहम समझौते हुए हैं। भारत और अमेरिका ने विश्व की सभी चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने का ऐलान किया है। बदलते हालात और बढ़ती चुनौतियों से कैसे निपटा जाए इसे लेकर भी लंबी चर्चा हुई है। पीएम ने भरोसा जताया कि भारत और अमेरिका के संबंध मजबूती के साथ आगे बढ़ते रहेंगे।
More Stories
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में गोतम लाहिड़ी पैनल का दबदबा बरकरार
राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में डॉ. नरेश बंसल ने की शिरकत
दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा में गरजे हरक सिंह रावत