मुबंई के नरीमन पॉइंट से मरीन ड्राइव तक विक्ट्री परेड के बाद टीम इंडिया की ओपन बस को वानखेड़े स्टेडियम ले जाया गया। जहां भारतीय खिलाड़ियों को BCCI ने सम्मानित किया और जय शाह के वादे के अनुसार टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए का चेक भी दिया गया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान में विक्ट्री लैप भी किया। जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली फैंस को देखकर खुद को रोक नहीं सके और वह टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया।
T20 विश्व कप 2024 जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई में एक भव्य जुलूस में शामिल हुई । मुंबई के लोग अपनी टीम को देखने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े और सड़कें नीले रंग में डूब गई। मरीन ड्राइव पर मानों फैंस का सैलाब आ गया हो। हालांकि इस भीड़ के बीच एक एबुलेंस फंस गई, जिसे लोगों ने रास्ता दिया। यह घटना मानवीयता का प्रमाण है । यह एक लम्हा था जो दिखाता है कि फैंस के उत्साह के बीच भी मानवीयता ज़िंदा है। टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए मुंबई के लोगों ने दुनिया को एक खूबसूरत नज़ारा दिखाया। वे अपने हीरो के लिए जुनून से भरे थे, लेकिन उनका दिल मानवीयता से भी भरा था। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि भारत की आत्मा कितनी शक्तिशाली है, कितनी उदार है, और कितनी मानवीय है।
More Stories
उधमसिंह नगर की टीम बनी उत्तराखंड प्रीमियर लीग की चैंपियन
विनेश फोगाट को नहीं मिला ओलंपिक मेडल
विनेश फोगाट के मेडल पर आज फैसला