21 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सुपर 8 में आज भारत का मुकाबला

सुपर 8 में आज भारत का मुकाबला

भारत और अफगानिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 का मुकाबला आज बारबाडोस केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने 3 मैच जीतकर सुपर-8 के लिए खाली क्वालीफाई किया था। इस वक्त टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है. ऐसे में वो अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी। वहीं अफगानिस्तान की टीम ने भी ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया था और भारत को हराना चाहेगी, लेकिन इस मैच में बारिश की भी संभावना है

कैसा रहेगा ब्रिजटाउन का मौसम?

भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का मुकाबला आज ब्रिजटाउन में खेला जाना है. एक्यूवेदर के मुताबिक मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना 34 फीसदी है. यानी बारिश मैच में बाधा डाल सकती है। ब्रिजटाउन के तापमान अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मैच रात 8 बजे शुरू होगा. ऐसे में खिलाड़ियों को उमस से ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

भारत-अफगानिस्तान मैच में बारिश आई तो क्या होगा?

भारत और अफगानिस्तान का सुपर-8 का मुकाबला अगर बारिश की वह से रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएंगे. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि उनका दूसरा मैच बांग्लादेश और तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। ऑस्ट्रेलिया भारत के लिए हमेशा सिरदर्द बनी है. ऐसे में टीम इंडिया अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।