पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। हरीश रावत ने बीजेपी नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए तंज कसा है। पूर्व सीएम ने कहा है 2017 की #भाजपा_सरकार जुम्मे की छुट्टी के गर्भ से पैदा हुई और मेरा आरोप है कि 2022 में पैदा श्री पुष्कर सिंह धामी सरकार मुस्लिम यूनिवर्सिटी के झूठ के गर्भ से पैदा हुई है। मैं कह रहा हूं कि झूठ मुझ पर थोपा गया है, प्रधानमंत्री जी ने थोपा, उनके केंद्रीय मंत्रीगणों ने थोपा, उनके मुख्यमंत्री गणों ने थोपा और आज भी थोप रहे हैं, यदि भाजपा को हिम्मत है तो मेरे इस आक्षेप पर आप मेरे खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर करिये। जो मैंने कहा है भाजपा के लिए इससे अपमानजनक कोई टिप्पणी नहीं हो सकती है! भाजपा क्यों मौन है, मेरे इस अपमानजनक टिप्पणी पर ?? और मैं चुनौती देकर के कह रहा हूं फिर से यदि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, मैंने मीडिया के किस हिस्से में और किसको यह बयान दिया उसका कोई तथ्यात्मक प्रमाण सार्वजनिक रूप से जारी करें तो मैं सार्वजनिक जीवन छोड़ दूंगा अन्यथा भाजपा को अपने दोनों झूठों के लिए सार्वजनिक रूप से उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए और मैं बताता चलूं कि गुजरात की भाजपा सरकार ने जरूर एक शासनादेश जो आज भी प्रभावी है मुस्लिम भाइयों को गुजरात में रमज़ान के आखरी जुम्मे के दिन छुट्टी को लेकर के एक आदेश जारी किया है, मैं उस आदेश की छाया प्रति दिखा सकता हूं।
हम आह भी भरते हैं तो वह करते हैं बदनाम और वह कुछ भी कर डालें, कहते हैं कि हम पर क्यों टिप्पणी कर रहे हो?
More Stories
उधमसिंह नगर की टीम बनी उत्तराखंड प्रीमियर लीग की चैंपियन
विनेश फोगाट को नहीं मिला ओलंपिक मेडल
विनेश फोगाट के मेडल पर आज फैसला