21 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

खेल और खिलाड़ी

खेल और खिलाड़ी

भारत ने वेस्ट इंडीज को 200 रनों से धोया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच ODI सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला टीम इंडिया ने 200 रन से अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज भी 2-1 से जीत ली। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 351 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 151 रन ही बना सकी और मैच 200 रन से हार गई ।भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है। शार्दुल ठाकुर ने जायडेन सेल्स को एक रन के स्कोर पर आउट कर वेस्टइंडीज की पारी खत्म की। वेस्टइंडीज की टीम 352 रन का पीछा करते हुए सिर्फ 151 रन ही बना सकी और 200 रन से मैच हार गई। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने पांच विकेट से जीता था। वहीं, वेस्टइंडीज ने दूसरा मैच छह विकेट से जीतकर बराबरी की। भारत ने तीसरा मैच 200 रन से जीता और सीरीज अपने नाम की। इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 351 रन बनाए। शुभमन गिल ने 85 और ईशान किशन ने 77 रन बनाए। कप्तान हार्दिक ने नाबाद 70 और संजू सैमसन ने 51 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने दो विकेट लिए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 151 रन ही बना सकी। सबसे ज्यादा नाबाद 39 रन गुदाकेश मोती ने बनाए। वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार और मुकेश कुमार ने तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव को दो और जयदेव उनादकट को एक विकेट मिला। अब दोनों टीमों के बीच पांच T20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

 टीम इंडिया ने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किया ये कारनामा, हार्दिक की कप्तानी में हुआ कमाल

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने भारत के खिलाफ तीसरे ODI मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 352 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया। मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और एक ऐसा कमाल किया है, जो इससे पहले टीम इंडिया ने नहीं किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 351 रनों का स्कोर बनाया। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि टीम इंडिया ने 350 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है और किसी भी खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया है। साल 2005 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ ODI मैच में 350 रनों का टारगेट बनाया था, तब भी किसी भी खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया था।

 

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का मैच 15 को नहीं, 14 अक्टूबर को होगा

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन अब साफ हो गया है कि टीम इंडिया का सामना बाबर आजम की टीम से 14 अक्टूबर को होगा. पिछले दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी किया गया था. उस शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होना था, लेकिन अब इस शेड्यूल में बदलाव किया गया है. दरअसल, नवरात्रि त्योहार का पहला दिन 15 अक्टूबर को है. इस वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की तारीख में तब्दीली की गई है. बहरहाल, अब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर के बजाय 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

नहीं रहे सबसे लंबी आयु के क्रिकेटर रुस्तम सोराबजी, वे 100 वर्ष के थे

सबसे उम्रदराज फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रुस्तम सोराबजी कूपर , जिन्हें रुसी कूपर के नाम से भी जाना जाता है , उन्होंने 100 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. रुस्तम सोराबजी कूपर ने पिछले साल 14 दिसंबर को अपना 100वां जन्मदिन मनाया था. वह दुनिया में सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रथम श्रेणी क्रिकेटर थे.

रुस्तम सोराबजी कूपर ने पारसी (1941-42 से 1944-45), मुंबई (1943-44 से 1944-45) और मिडिलसेक्स (1949-1951) के लिए क्रिकेट खेला था. वह     काउंटी क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय थे. वह मिडिलसेक्स के सबसे बड़ी उम्र के जीवित फर्स्ट क्लास क्रिकेटर भी रहे और आखिरी सांस लेने से पहले अकेले ऐसे जीवित भारतीय थे जो देश की आजादी से पहले के टूर्नामेंट पेंटांगुलर्स में खेले थे. 1944-45 का रणजी ट्रॉफी फाइनल होल्कर और बॉम्बे (जिसे आज मुंबई के नाम से जाना जाता है) के बीच खेला गया था. इस मैच में रुस्तम सोराबजी कूपर ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस मैच  की पहली पारी में उन्होंने 52 रन और दूसरी पारी में 104 रन बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने ये फाइनल मैच 374 रनों से जीता था. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में उन्होंने 91.82 की औसत से 551 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे. बता दें ये उनका आखिरी रणजी सीजन भी था.

रुस्तम सोराबजी कूपर ने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में  52.39 की औसत से 1205 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले थे. रुस्तम सोराबजी कूपर, इंग्लैंड में हॉर्नसे क्लब के लिए भी खेले और तीन सीजन में तो 1000 से भी ज्यादा रन बनाए।