22 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

खेल जगत की टॉप न्यूज़

खेल जगत की टॉप न्यूज़

आखिरकार क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हुआ। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। ACC अध्यक्ष जय शाह ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की। एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर तक होगा। शेड्यूल के मुताबिक बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान का मैच 2 सितंबर को कैंडी में होगा। पाकिस्तान में सुपर 4 समेत चार मैच खेले जाएंगे। भारत का दूसरा मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ कैंडी में ही खेला जाएगा।

 

शेड्यूल के मुताबिक, मुल्तान में 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले के साथ एशिया कप का आगाज होगा। 2 सितंबर को कैंडी में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के बाद यदि दोनों टीमें सुपर 4 में पहुंचती हैं, तो कोलंबो उस मुकाबले का मेजबान होगा। लाहौर को पाकिस्तान में दूसरा वेन्यू बनाया गया है। जबकि फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।

 

मेजबान बोर्ड PCB द्वारा तैयार किए गए ड्राफ्ट शेड्यूल में कई बदलाव हुए थे। इसलिए इसमें थोड़ी देरी हुई। मूल मसौदे के अनुसार, पाकिस्तान को सिर्फ एक शहर में चार मैचों की मेजबानी करनी थी। हालांकि, इस महीने नए अध्यक्ष जका अशरफ के नेतृत्व में नए PCB प्रशासन के कार्यभार संभालने के बाद मुल्तान को दूसरे वेन्यू के रूप में जोड़ा गया।

 

टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान को ग्रुप A में भारत और नेपाल के साथ रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप B में हैं। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। फिर सुपर-4 की शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। एशिया कप इस बार 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा। पाकिस्तान में खेला जाने वाला एकमात्र सुपर 4 मैच 6 सितंबर को लाहौर में A1 और B2 टीम के बीच खेला जाएगा।

 

इमर्जिंग एशिया कप के तहत कोलंबों में पाकिस्तान A के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंडिया A ने बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंद डाला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम के खिलाफ राजवर्धन हैंगरगेकर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं मानव सुथार ने 3, रियान पराग और निशांत सिंधू ने 1-1 विकेट चटकाकर पाकिस्तान की टीम को 205 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से ओपनर साई सुदर्शन ने तूफानी पारी खेली। सुदर्शन ने ताबड़तोड़ शतक ठोक पाकिस्तान के गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए। उन्होंने 110 गेंदों में 10 चौके-3 छक्के ठोक नाबाद 104 रन बनाए

 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में दूसरे ODI में बांग्लादेश को 108 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स (86) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (52) के अर्धशतक से आठ विकेट पर 228 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 35.1 ओवर में सिर्फ 120 रन पर ढेर हो गई।

 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप्स तक पहली पारी में 8 विकेट पर 299 रन बना लिए है। पहले दिन मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श ने अर्धशतक लगाए। वहीं, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को 4 विकेट मिले। वहीं इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ब्रॉड ने एशेज के चौथे टेस्ट के दौरान पहले दिन ट्रेविस हेड का विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए हैं। ब्रॉड ये उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के लिए ये कारनामा सिर्फ महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया है। स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले जेम्स एंडरसन ये रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं और मौजूदा समय में उनके नाम 688 टेस्ट विकेट हैं। इसके अलावा ब्रॉड इस मुकाम तक पहुंचने वाले विश्व क्रिकेट के पांचवें गेंदबाज बन गए।

 

भारतीय हॉकी टीम स्पेन रवाना। भारतीय टीम को इसी साल एशियन गेम्स में खेलना है. इस बड़े आयोजन से पहले टीम इंडिया तैयारियों के मद्देनजर 4 देशों के टूर्नामेंट के लिए स्पेन रवाना हो गई है. एशियन गेम्स चीन के हांगझोउ शहर में आयोजित किए जाएंगे. भारतीय पुरुष हॉकी टीम चार देशों के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए गई है. स्पेन हॉकी महासंघ की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर टेरासा में 25 से 30 जुलाई तक चार देशों का टूर्नामेंट खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता में मेजबान स्पेन और भारत के अलावा इंग्लैंड और नीदरलैंड की टीमें भी हिस्सा लेंगी. भारतीय टीम 25 जुलाई को स्पेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 26 जुलाई को नीदरलैंड के खिलाफ उसका दूसरा मैच खेला जाएगा. भारत राउंड रॉबिन चरण के अपने अंतिम मैच में 28 जुलाई को इंग्लैंड से भिड़ेगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी और उसके बाद एशियन गेम्स की तैयारियों को देखते हुए भारत के लिए यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत सिंह संभाल रहे हैं. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट चेन्नई में खेला जाएगा।