राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण अभियान आज 457वें दिन भी जारी रहा। आज पौधा रोपण अभियान के 457वें दिन शोभित पांडे ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधा रोपण किया।
शोभित पांडे ने कहा कि वो अपने हर जन्मदिन पर पौधारोपण करेंगे और अन्य को भी प्रेरित करेंगे । उन्होंने कहा कि हर किसी को पौधारोपण अभियान से जुड़ते हुए प्रकृति संरक्षण के लिए पौधारोपण करना चाहिए। दिनेश गुरु रानी ने नित्य की भांति आज भी अपने स्वर्गीय पिताजी तारादत्त गुरुरानी की स्मृति में स्मृति पौध लगाया।

More Stories
सीएम धामी ने पंतनगर में किया कृषक सम्मेलन का उद्घाटन
पीएम कल आएंगे देहरादून, सीएम ने परखीं तैयारियां
मुख्य सचिव ने लिया पीएम के दौरे की तैयारी का जायजा