5 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ऋषिकेश में हादसा, 1 बाबा की मौत, 2 घायल

ऋषिकेश में हादसा, 1 बाबा की मौत, 2 घायल

ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला थानाक्षेत्र में आज सुबह एक हादसा हो गया जिसमें 1 बाबा की मौत हो गई जबकि 2 बाबा घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानलेवा दीवार

जानकारी के मुताबिक जानकी पुल के आगे गंगा नदी के किनारे बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के स्लैग बेड के किनारे की दीवार ढह गई है| वहां पर सो रहे 3 बाबाओं में से एक बाबा दब गया है एवं 2 बाबा घायल हो गए हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर तत्काल रेस्क्यू कार्य कर एक बाबा की डेड बॉडी को दीवार के नीचे से निकाला गया। साथ ही घायल 2 बाबाओं को 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया।

See also  सीएम धामी ने 13 महिलाओं को दिए तीलू रौतेली सम्मान

*मृत बाबा का नाम पता*

1. गजानन (84 वर्ष) पुत्र श्री गोपी चंद वार्ड नंबर- 1, मोहल्ला- नायकान, झुंझुनू, राजस्थान।

*घायलों के नाम पते*

1.दिनेश भारती पुत्र सुरेश भारती, निवासी-धारचूला पोस्ट धारचूला, जिला पिथौरागढ़।

2.केदार चौहान पुत्र मिट्ठू चौहान, निवासी-रूप नेचर, पोस्ट बड़ा पढ़ाना, थाना-इस्लामपुर, जनपद-नालंदा,बिहार।