5 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आदि कैलाश यात्रा ने फिर पकड़ी रफ्तार

आदि कैलाश यात्रा ने फिर पकड़ी रफ्तार

पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में 19 सदस्यीय आदि कैलाश यात्रियों का जूस पिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान से जोड़ते हुए हिमालय शपथ दिलाई‌ और शपथ रजिस्टर भरवाया। यात्रियों को उच्च हिमालय क्षेत्र में गंदगी न करने व वहां पड़े कूड़े को इकट्ठा कर वापस धारचूला लाकर उसका निस्तारण करने की भी शपथ दिलाई। यात्रियों को काला पानी नाभीढांग व जौलिगकौग में पौधारोपण हेतु पौधे भी दिए गए।

इधर आदि कैलाश यात्रा द्वितीय दल के यात्रियों ने 13500 फीट की ऊंचाई पर स्थित निगम परिसर नाभीढांग पौधा रोपण किया। नाभीढांग कार्यक्रम में होशियार सिंह जमन सिंह कमल रावत सहित यात्री उपस्थित रहे। वहीं पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में हर सिंह शेर ु पदम सिंह सौरय खोलिया गोपाल बिष्ट महेश कुमार ,दीपक राजेंद्र रचना विजयपुर नरेंद्र थापा शाहिद निगम कर्मी उपस्थित है

See also  मुख्य सचिव ने देहरादून में मोबिलिटी प्लान को लेकर की समीक्षा