संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण की मांग को लेकर चलाया जा रहा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण आंदोलन आज 118वें दिन भी जारी रहा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि पौधा रोपण का आंदोलन 118वें दिन भी जारी रहा । आज के आंदोलन का शुभारंभ गुजरात से आए आदि कैलाश यात्रा में जा रहे नरेंद्र मोदी विचार मंच के गुजरात प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल दवे ने पौधा रोपण के साथ किया। आज पौधारोपण के साथ-साथ शहीद स्मारक स्थल में एक दिया शहीदों के नाम के तहत दीप जलाकर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर यात्रियों को गुंजी कालापानी व नाभीढांग में पौधारोपण हेतु पौधे दिए गए। विशाल दवे ने कहा कि दिनेश गुरुरानी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। साथ ही साथ उनके द्वारा नियमितीकरण की मांग को पूरा करने के लिए निगम हित में कार्य करते हुए राज्य हित में जो पौधारोपण किया जा रहा है। ऐसा उन्होंने किसी भी आंदोलन में नहीं देखा वह उनकी बातों को सरकार तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में देवासी दवे ,वेदांत दवे,धेयदवे, ध्रुवी दवे, विजय बोरा रचना राजेंद्र सिंह दीपक शोभाराम हरसिंह शेर सिंह उपस्थित रहे।
More Stories
कोटद्वार में अनिल बलूनी ने इगास में शिरकत की
पब और बार पर देहरादून के डीएम का छापा
भू कानून को लेकर आज गैरसैंण में बैठक