11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ऋषिकेश फायरिंग कांड के चारों आरोपी गिरफ्तार, कांग्रेस ने बताया बीजेपी कनेक्शन

ऋषिकेश फायरिंग कांड के चारों आरोपी गिरफ्तार, कांग्रेस ने बताया बीजेपी कनेक्शन

शुक्रवार रात ऋषिकेश के चंद्रभागा पुल के पास बीच सड़क पर गुंडई करते हुए फायरिंग करते हुए हॉकी डंडों से पर्यटकों के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई थी…जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने देर रात संबंधित चौकी पुलिस, थाना ऋषिकेश पुलिस और एसओजी की टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया इसके बाद सीसीटीवी की मदद से कई गाड़ियों को आईडेंटिफाई करते हुए पुलिस ने सभी 4 आरोपियों को देवप्रयाग के नजदीक तीन धारा से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों ने ऋषिकेश बाजार में फायरिंग झोंकने के बाद रास्ते एक कूड़ेदान में पिस्टल को फेंक दिया था जिसे पुलिस ने आरोपियों की निशान देही पर बरामद कर लिया है इसके साथ ही आरोपियों की गाड़ी में लाठी डंडे और हॉकी स्टिक भी बरामद की गई है….एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों को गठित कर दिया था इसके बाद एसओजी और ऋषिकेश थाना पुलिस ने देर रात ही चारों आरोपियों को देवप्रयाग के पास से गिरफ्तार कर लिया।

See also  दिल्ली धमाके के बाद रुद्रप्रयाग में पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

कांग्रेस ने बताया आरोपियों का बीजेपी कनेक्शन

ऋषिकेश फायरिंग मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया है। राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने के साथ ही पूरे मामले में बीजेपी कनेक्शन भी कांग्रेस ने निकाला है। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला का आरोप है कि फायरिंग करने वाले कार में बैठे युवक श्रीनगर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े लोग हैं और ज्ञात हुआ है कि वे पूर्व में भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं ।इससे यह भी साफ होता है कि पूर्व में भी क़ानून के साथ खिलवाड़ करते हुऐ आये और उनपर कोई क़ानूनी कार्यवाही नहीं हुई जिससे इनकी हिम्मत और बढ़ गई ।

See also  गौचर मेले की तैयारियों में तेजी

जयेंद्र रमोला ने ये भी कहा कि जहां एक ओर पिछले साल उत्तराखंड की बेटी अंकिता के साथ कु कृत्य हुआ उस कथ्य में भी कहीं न कहीं भाजपा के लोग शामिल थे और इस घटना में भी कहीं न कहीं एबीवीपी के कार्यकर्त्ता हैं इससे साफ होता हैं जहां एक ओर भाजपा सरकार उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पर अपनी झूठी पीठ थपथपाने का काम करती है वहीं दूसरी ओर लगातार प्रदेश में इस तरह की घटना लगातार हो रही है । कांग्रेस नेता ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।