14 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरक सिंह रावत के घर के बाहर प्रदर्शन, अमरजीत सिंह ने बताया राजनीतिक साज़िश

हरक सिंह रावत के घर के बाहर प्रदर्शन, अमरजीत सिंह ने बताया राजनीतिक साज़िश

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के घर के बाहर हुए प्रदर्शन की उत्तराखंड का सिख प्रबुद्ध समाज कड़ी निंदा की है । समाजसेवी और कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह ने कहा कि प्रशासन को इस मामले में सख्ती से निपटना चाहिए और भविष्य में भी प्रदेश में शांति भंग करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर विधिक कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर चल रही फोटो, वीडियो और पोस्टों पर की जा रही टिप्पणियों से साफ समझ आता है कि आपसी भाईचारे और समाज को बांटने की राजनीति कौन कर रहा है और हरक सिंह रावत द्वारा सार्वजनिक रूप से खेद और क्षमा प्रकट करने के बावजूद इस प्रकरण से राजनीतिक लाभ कौन लेना चाहता है। अमर जीत सिंह ने कहा कि सभी को समझना चाहिए कि “सिखों के नाम पर उत्तराखंड में ओछी और स्वार्थी राजनीति की जा रही है” हरक सिंह रावत के निवास पर हुई इस घटना को सिख समाज से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, यह विशुद्ध रूप से प्रायोजित प्रदर्शन प्रतीत होता है। अमरजीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में सिख समाज ने हमेशा आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया है और आगे भी उसी पर चलने का संकल्प निभाता रहेगा।

See also  खटीमा में युवक की हत्या से सनसनी