उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर नेता अमरजीत सिंह को कांग्रेस आलाकमान ने सोशल मीडिया विभाग में राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्ति किया है। अमरजीत सिंह ने लंबे वक्त तक उत्तराखंड कांग्रेस में सोशल मीडिया की जिम्मेदारी संभाली। अमरजीत सिंह उस दौर में सोशल मीडिया टीम की कमान संभाल चुके हैं जब पार्टी में ज्यादातर लोग इसकी अहमियत भी नहीं जानते थे। अमरजीत सिंह और उनकी टीम ने कांग्रेस के लिए सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्लेटफार्म तैयार किया। इसी वजह से अब उन्हें पार्टी आलाकमान ने राष्ट्रीय स्तर पर मौका दिया है। अमरजीत सिंह फिलहाल उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के मीडिया सलाहकार भी हैं। नई जिम्मेदारी मिलने पर अमरजीत सिंह ने कहा है
“राष्ट्रीय सोशल मीडिया विभाग में राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में जिम्मेदारी मिलने पर राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, राष्ट्रीय सोशल मीडिया अध्यक्षा सुप्रिया श्रीनेत, रुचिरा चतुर्वेदी, वैभव वालिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित सभी शीर्ष नेताओं का हार्दिक आभार, आप सभी ने मुझ पर जो विश्वास जताते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मैं उत्तराखंड कांग्रेस का मान बढ़ाने का कार्य करूंगा और एकजुटता के साथ कांग्रेस को मजबूत करने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा।”
More Stories
गढ़वाल कमिश्नर ने पौड़ी में की बैठक
देवीधुरा डिग्री कॉलेज के छात्रों की मांगों को लेकर राजेश बिष्ट की सीएम धामी से मुलाकात, मुख्यमंत्री ने कही ये बात
सीएम धामी ने की योजनाओं के लिए मंजूर किया बजट