5 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अमरजीत सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर मिली नई जिम्मेदारी

अमरजीत सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर मिली नई जिम्मेदारी

उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर नेता अमरजीत सिंह को कांग्रेस आलाकमान ने सोशल मीडिया विभाग में राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्ति किया है। अमरजीत सिंह ने लंबे वक्त तक उत्तराखंड कांग्रेस में सोशल मीडिया की जिम्मेदारी संभाली। अमरजीत सिंह उस दौर में सोशल मीडिया टीम की कमान संभाल चुके हैं जब पार्टी में ज्यादातर लोग इसकी अहमियत भी नहीं जानते थे। अमरजीत सिंह और उनकी टीम ने कांग्रेस के लिए सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्लेटफार्म तैयार किया। इसी वजह से अब उन्हें पार्टी आलाकमान ने राष्ट्रीय स्तर पर मौका दिया है। अमरजीत सिंह फिलहाल उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के मीडिया सलाहकार भी हैं। नई जिम्मेदारी मिलने पर अमरजीत सिंह ने कहा है

See also  कांग्रेस का मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान, चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

“राष्ट्रीय सोशल मीडिया विभाग में राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में जिम्मेदारी मिलने पर राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, राष्ट्रीय सोशल मीडिया अध्यक्षा सुप्रिया श्रीनेत, रुचिरा चतुर्वेदी, वैभव वालिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित सभी शीर्ष नेताओं का हार्दिक आभार, आप सभी ने मुझ पर जो विश्वास जताते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मैं उत्तराखंड कांग्रेस का मान बढ़ाने का कार्य करूंगा और एकजुटता के साथ कांग्रेस को मजबूत करने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा।”

See also  नई पीढ़ी के जीएसटी सुधार को त्रिवेंद्र रावत ने बताया भारत की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक कदम