कुमाऊं मंडल विकास निगम के कर्मचारी सरकार के रुख से नाराज हैं और आंदोलन की तैयारी में हैं। केएमवीएन के कर्मचारियों ने सरकार पर मनमानी करने और अनदेखी करने का आरोप लगाया है। संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन परिषद द्वारा कुमाऊं मंडल विकास निगम के तीन पर्यटक आवास गृह मुक्तेश्वर, सातलाल व परिचय रिसोर्ट नौकुचियाताल को निजी क्षेत्र में देने के लिए जो निविदा निकली गई थी उसके विरोध में एक पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी को माननीय पर्यटन मंत्री जी व प्रमुख सचिव पर्यटन महोदय को निरस्त करने हेतु दिया गया था।
अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसी क्रम में महासंघ द्वारा 18 जुलाई मंगलवार को पर्यटक आवास गृह सुखाताल में बैठक बुलाई गई है जिसमें कुमाऊँ मंडल विकास निगम के समस्त जनपदों में कार्य करने वाले जुझारू साथी प्रतिभाग करेंगे ।इसी दिन आंदोलन की नई रणनीति तय की जाएगी । उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा यह आवास गृह नीजी क्षेत्र में दे दिए गए तो 40 कर्मचारियों के ऊपर रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इन आवास गृह को लाभप्रद स्थिति में पहुंचाने के बावजूद भी इन्हें प्राइवेट सेक्टर में दिया जा रहा है। जबकि प्रमुख सचिव पर्यटन महोदय के साथ हुए समझौते में किसी भी आवास गृह सहित किसी भी इकाई को निजी क्षेत्र में नहीं देने पर सहमति बनी थी। गुरु रानी ने कहा कि कुमाऊं मंडल विकास निगम व गढ़वाल मंडल विकास निगम राज्य के दो ऐसे बड़े निगम हैं जिनमें उत्तराखंड मूल के अठानवे प्रतिशत कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। कुमाऊं मंडल व गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारियों ने सरकार के हर आदेश का अंग्रिमपंक्ति में रहकर पालन किया है ।चाहे वह कोरोना काल हो या सरकार के कोई भी कार्यक्रम। निगम कर्मचारियों द्वारा दिन रात मेहनत करते हुए चार धाम यात्रा व आदि कैलाश यात्रा का सफल संचालन करते हुए राज्य का नाम देश व विदेश में प्रसारित प्रसारित किया है ।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में निगम के कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालते हुए कार्य किया लेकिन मानदेय देना तो कोरोना योद्धा तक घोषित नहीं किया गया महासंघ के महामंत्री गुमान सिंह कुमटिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंचन चंदोला उपाध्यक्ष पीतांबर दुमका उपाध्यक्ष गौतम कुमार ने सभी कर्मचारियों का आवाहन किया कि वे 18 तारीख को होने वाली बैठक में प्रतिभा करें।
More Stories
सीएम धामी ने किया किताब का विमोचन
नियमितीकरण की मांग का आंदोलन 362 दिन से जारी
पंचायत चुनाव को लेकर ऋषिकेश में कांग्रेस की अहम बैठक