14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चंपावत में शिक्षा को लेकर एक और अहम पहल

चंपावत में शिक्षा को लेकर एक और अहम पहल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मल्लिकार्जुन स्कूल लोहाघाट, जिला चंपावत का दीप प्रज्वलित कर लोकार्पण किया और स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं, जो सराहनीय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने में शिक्षा का अहम योगदान है। शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे इन प्रयासों से हम न केवल समाज के हर वर्ग को जोड़ रहे हैं, बल्कि एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने की दिशा में भी काम कर रहे हैं।

See also  सीएम धामी ने चंपावत को दी करोड़ों की योजनाओं की सौगात

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि जब भारत की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे तो भारत दुनिया का विकसित राष्ट्र बनेगा। विकसित भारत का संकल्प लेकर भारत विश्वगुरु के रूप पर उभरेगा। सरकार आदर्श जनपद चंपावत की परिकल्पना की ओर तेज गति से अग्रसर है। विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य गतिमान हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में सम्पर्क फाउंडेशन द्वारा 333 राजकीय प्राथमिक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट टीवी विषयवार फ्री लोडेड उपलब्ध कराई गई है। यूकॉस्ट के माध्यम से चंपावत में साइंस सेंटर बनाया जा रहा है। जिले में लैब ऑन व्हील्स कार्यक्रम के अंतर्गत जो 20 विद्यालय चयनित किए गए हैं, उनमें साइंस मॉडल प्रदर्शनी और विज्ञान की प्रयोगात्मक गतिविधियां संपन्न कराई जा रही हैं। टनकपुर क्षेत्र में नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास का संचालन किया जा रहा है, जिसमें निराश्रित बच्चों को वरीयता दी जा रही हैं।

See also  गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम चमोली की बैठक

उन्होंने कहा कि वर्तमान में 38 बच्चों को इसमें प्रवेश दिया गया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास का निर्माण कार्य हेतु ₹3 करोड़ 20 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई। जिले के प्राथमिक विद्यालय टनकपुर व बनबसा में स्मार्ट क्लासेज के निर्माण के लिए ₹76 लाख 40 हजार की धनराशि स्वीकृत की गयी। टनकपुर में पुस्तकालय के निर्माण कार्य हेतु ₹3 करोड़ 5 लाख की डीपीआर तैयार हो गई है। चंपावत में छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पुस्तकालय का विस्तारीकरण करके ₹1 करोड़ 39 लाख की धनराशि स्वीकृत कर डीपीआर तैयार हो गई है। राजकीय इंटर कॉलेज चंपावत में छात्रावास के निर्माण के लिए ₹5 करोड़ 34 लाख की डीपीआर तैयार की गई है।

See also  धामी सरकार पर साधा करन माहरा ने निशाना, किसान खुदकुशी केस को लेकर उठाए सवाल

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री उपस्थित आम लोगों से भी मिले तथा उनकी समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री गणेश भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष चंपावत निर्मल महरा, पिथौरागढ़ जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, प्रशासक जिला पंचायत ज्योति राय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति आदि मौजूद थे।