16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ में स्कूल बसों का ऑडिट, एआरटीओ ने दिए मानकों का पालन करने के निर्देश

पिथौरागढ़ में स्कूल बसों का ऑडिट, एआरटीओ ने दिए मानकों का पालन करने के निर्देश

पिथौरागढ़ जनपद में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों का सुरक्षा ऑडिट प्रारंभ कर दिया गया है। इस अभियान के तहत जनपद के सभी विद्यालयों की बसों का क्रमवार निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्कूल वाहनों का संचालन निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप हो।

इसी क्रम में एआरटीओ (प्रवर्तन) पिथौरागढ़ शिवांश कांडपाल के निर्देशन में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम द्वारा मल्लिकार्जुन स्कूल तथा न्यू बीरशिबा अकादमी की समस्त स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बसों के सभी आवश्यक दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई। इसके साथ ही बसों में लगे सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस सिस्टम, स्पीड गवर्नर की कार्यशीलता की पुष्टि की गई। सुरक्षा के दृष्टिगत बसों में अग्निशामक यंत्र एवं फर्स्ट एड किट की भी जांच की गई।

See also  सीएम धामी ने पुण्यतिथि पर सरकार वल्लभभाई पटेल को किया नमन

निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों की सभी बसें निर्धारित मानकों के अनुरूप एवं संतोषजनक स्थिति में पाई गईं। एआरटीओ श्री कांडपाल ने स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक कर बच्चों की सुरक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा की तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

एआरटीओ (प्रवर्तन) ने कहा कि विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस उद्देश्य से ही जनपद में स्कूल बसों का सुरक्षा ऑडिट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मार्गों पर भी नियमित रूप से प्रवर्तन कार्यवाही के तहत स्कूल बसों की जांच की जाती है तथा वाहन चालकों एवं परिचालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि किसी वाहन में मानकों के अनुरूप कमी पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस निरीक्षण के दौरान परिवहन आरक्षी अमित उप्रेती, बलदेव एवं महेंद्र सिंह उपस्थित रहे।