12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ के मासू गांव में वनाग्नि नियंत्रण को लेकर किया गया जागरुक

पिथौरागढ़ के मासू गांव में वनाग्नि नियंत्रण को लेकर किया गया जागरुक

बीते दिनों‌ पिथौरागढ़ के मासू और कुचा में लगी आग वनाग्नि को लेकर महिला शक्ति ने बड़ चढ़ कर भाग लिया जिसे देखते हुए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी व प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह पुरे प्रशासनिक अमले के साथ मासू गांव पहुचे जहां वनाअग्नि सुरक्षा में लगे लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस दौरान गाव में वनाग्नि सुरक्षा के उपकरण भी ग्रामीणों को वितरित किए गए ।

इस अवसर पर सम्मानित महिलाओ में सरपंच बबीता धोनी, कमला धोनी, शांति देवी, निशा धोनी, उमा धोनी, मादवी देवी, हर्षा, अनीता, कविता, पार्वती ने विभाग की इस पहल को सरहा वही उप प्रभागीय वनाधिकारी राजकुमार द्वारा लोगों को वनाग्नि के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोनिवि को उक्त ग्राम में सड़क मार्ग दुरुस्त किये जाने, जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने के निर्देश दिये।  इस दौरान डीएफओ आशुतोष सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि विवेक सक्सेना, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सुरेश जोशी, तहसीलदार विजय गोस्वामी व स्थानीय ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण