16 January 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आज 5 घंटे बंद रहे बदरीनाथ के कपाट

आज 5 घंटे बंद रहे बदरीनाथ के कपाट

श्री बदरीनाथ धाम में बामन द्वादशी के पर्व पर रविवार को माता मूर्ति उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर प्रातः बदरीनाथ मंदिर में बाल भोग के बाद पूर्वाह्न 10 बजे गढ़वाल राइफल्स के बैंड, ढोल नगाड़ों की भक्तिमय धुनों एवं जय बदरीविशाल के उदघोष के साथ भगवान बदरीविशाल के प्रतिनिधि श्री उद्धव‌ जी तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी माता मूर्ति मंदिर के लिए रवाना हुई। देव डोलियों के साथ बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी, पूर्व रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी सहित बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार माता मूर्ति मंदिर पहुंचें।

माणा स्थित माता मूर्ति मंदिर में श्री उद्धव जी ने माता मूर्ति की कुशलक्षेम पूछी तथा भगवान बदरीविशाल की कुशलता से माता मूर्ति को अवगत कराया। रावल, धर्माधिकारी, वेदपाठियों तथा माता मूर्ति के पुजारी सुशील डिमरी द्वारा अभिषेक पूजा-अर्चना संपन्न हुई। इस दौरान 7 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता मूर्ति एवं देव डोलियों के दर्शन किए। अनुष्ठान के दौरान माणा गांव की महिलाओं ने श्री उद्धव जी को जौ की हरियाली भेंट की।

See also  नेशनल गेम्स में तैनात होंगे 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवक

पौराणिक परंपरा के अनुसार मध्याह्न भोग के पश्चात अपराह्न तीन बजे श्री उद्धव जी की देव डोली एवं आदिगुरु शंकराचार्य जी की गद्दी वापस श्री बदरीनाथ धाम आ गयी। श्री उद्धव जी बदरीश पंचायत में विराजमान हो गये तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी मंदिर परिसर में विराजमान हो गयी।इस दौरान प्रातः दस बजे से सायं तीन बजे तक श्री बदरीनाथ मंदिर बंद रहा।