17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बागेश्वर उपचुनाव- कांग्रेस का बसंत कुमार को टिकट

बागेश्वर उपचुनाव- कांग्रेस का बसंत कुमार को टिकट

उत्तराखंड कांग्रेस ने बागेश्वर उपचुनाव में बंसत कुमार को उम्मीदवार बनाने का औपचारिक ऐलान कर दिया है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने बसंत कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है। हालांकि करन माहरा पहले ही बसंत पर दांव खेलने की घोषणा कर चुके थे मगर अब औपचारिक तौर पर कांग्रेस ने टिकट दे दिया है। बसंत कुमार 13 अगस्त को ही आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आए थे और आते ही उन्हें उम्मीदवार भी बना दिया।

करन माहरा की भविष्यवाणी

कांग्रेस ने उपचुनाव में बड़े अंतर से जीत हासिल करने का दावा किया है। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने दावा किया कि बागेश्वर विधानसभा में कांग्रेस क परंपरागत वोट करीब 20 हजार है जबकि 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे बसंत कुमार को 16 हजार वोट मिले थे। ऐसे में माहरा ने उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को 36 हजार से ज्यादा वोट मिलने का भरोसा जताया। करन माहरा ने 5 से 10 हजार वोटों से जीत क दावा भी किया है। इसके साथ ही दिवंगत चंदन राम दास के कार्यकाल में विकास ना होने का मुद्दा उठाकर भी करन ने कांग्रेस की राह आसान होने की उम्मीद जताई है। इतना ही नहीं महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार के खिलाफ लोगों की नाराजगी को भी करन कांग्रेस के लिए फायदेमंद बता रहे हैं। कांग्रेस अपने उम्मीदवार की जीत को लेकर दम तो भर रही है मगर सवाल यही है कि क्या जनता कांग्रेस पर भरोसा करेगी? करन माहरा ने वोट के जो समीकरण बताए हैं वो सच साबित होंगे?

See also  सीएम धामी ने देहरादून के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा