11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि, अगले साल बड़े इवेंट की मेजबानी

उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि, अगले साल बड़े इवेंट की मेजबानी

उत्तराखंड के नाम एक बड़ी और एतिहासिक उपलब्धि जुड़ गई है। उत्तराखंड अगले साल नेशनल गेम्स की मेजबानी करेगा। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने इसका लैटर जारी कर दिया है। उत्तराखंड के लिए ये पहला मौका है जब खेलों के लिहाज से इतना बड़ा आयोजन होगा। फिलहाल गोवा में 37 वें राष्ट्रीय खेल हो रहे हैं और अगले साल 38 वें राष्ट्रीय खेल देवभूमि उत्तराखंड में होंगे। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने जो लैटर जारी किया है उसमें साफ लिखा है कि अगले नेशनल गेम्स उत्तराखंड में होंगे और उसके लिए 9 नवंबर को फ्लैग उत्तराखंड को हैंडओवर किया जाएगा। 9 नवंबर को गोवा में 37 वें नेशनल गेम्स खत्म होंगे और उसी दिन उत्तराखंड कओ अगले गेम्स की होस्टिंग के लिए फ्लैग दिया जाएगा। 9 नवंबर को उत्तराखंड का स्थापना दिवस भी है लिहाजा राज्य कओ उसी दिन एक बड़ा तोहफा मिलेगा।

See also  मुख्य सचिव ने की सचिव समन्वय समिति की बैठक