7 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अहमदाबाद में प्लेन हादसा, बीजेपी ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

अहमदाबाद में प्लेन हादसा, बीजेपी ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा के निर्देश पर अहमदाबाद विमान हादसे के चलते, उत्तराखंड में पार्टी के सभी कार्यक्रमों को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त करते जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा को प्रभु श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है। वहीं ईश्वर से पीड़ित परिजनों को इस असीम दुख सहने का सामर्थ्य प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि देश की तरह राज्य में भी केंद्र सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दुखद विमान हादसे को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से स्थगित किए जाएं। इनमें जो कार्यक्रम वर्तमान में संचालित हो रहे होंगे, उन्हें दुर्धटना के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही समाप्त कर दिया गया है। वहीं इसी क्रम में आज जिला मुख्यालयों में होने वाले शेष इन्फ्लूएंसर मीट एवं अन्य कार्यक्रम को रद्द किया गया है। यह सभी सांगठनिक कार्यक्रम केंद्रीय नेतृत्व के अगले निर्देशों तक स्थगित रहेंगे।

See also  सीएम धामी ने डीएम पौड़ी से फोन पर की बात, आपदा प्रबंधन को लेकर दिए निर्देश