11 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी ने नहीं बदला उत्तराखंड प्रभारी

बीजेपी ने नहीं बदला उत्तराखंड प्रभारी

उत्तराखंड बीजेपी ने राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम को पुनः पार्टी का प्रदेश प्रभारी और रेखा वर्मा को सह प्रभारी बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें लगातार दूसरी बार जिम्मेदारी देने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। साथ ही दोनों की लीडरशिप में चुनावी जीत के अश्वमेघ यज्ञ को आगे भी जारी रखने का विश्वास जताया है।

उन्होंने बयान जारी कर कहा, केंद्रीय नेतृत्व द्वारा राज्यों के प्रभारी एवं सह प्रभारी बनाए जाने वाले नामों में गौतम और वर्मा को पुनः उत्तराखंड की जिम्मेदारी देने से, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। साथ ही कहा, उनके नेतृत्व में नवंबर 2020 से देवभूमि के सभी चुनावों में पार्टी का परचम लहराया जा रहा है । चाहे वह 2022 विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर राज्य में सरकार बदलने की परिपाटी को बदलना हो, चाहे हरिद्वार में पंचायत के चुनावों में पहली मर्तबा एकतरफा जीत पाना हो, चाहे विधानसभा के उपचुनाव में परचम लहराना हो, चाहे 2024 लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों में जीत की हैट्रिक लगानी हो। इसके अतिरिक्त राज्य में बूथ स्तर तक संगठन के गठन ने पार्टी पकड़ को मजबूत करने का काम किया है । वहीं सरकार को दिए महत्वपूर्ण सुझावों ने जनता में सरकार को प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाई हैं।

See also  सचिव पर्यटन का चमोली दौरा दिए अहम निर्देश

उन्होंने दोनों का वर्तमान भूमिका में आगे भी मार्गदर्शन मिलने को राज्य के प्रत्येक कार्यकर्ता में जोश भरने वाला बताया। इस निर्णय के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। साथ ही विश्वास दिलाया कि उनकी लीडरशिप में पार्टी राज्य के आगे भी सभी चुनावों को प्रचंड बहुमत से जीतने के अश्वमेघ यज्ञ को जारी रखेगी ।