उत्तराखंड बीजेपी का सदस्यता अभियान चर रहा है। इस बीच ऋषिकेश के श्रीदेव सुमन पीजी कॉलेज में बीजेपी की ओर से सदस्यता अभियान चलाए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि सरकारी कॉलेज में बैनर लगा कर बीजेपी का सदयस्यता अभियान चलाया गया जो कि गैर कानूनी है। सरकारी शिक्षण संस्थानों में एक संगठन विशेष का सदस्यता अभियान चलाना सही नहीं जहां एक ओर एनएसयूआई से जुड़े छात्र संघ अध्यक्ष को छात्रसंघ समारोह करवाने की जायज मांग पर पुलिस से उसके साथ धक्का मुक्की करवाई जाती है वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष के लोगों को ऐसा करने से रोका नहीं जाता ।
रमोला ने कहा की कहीं न कहीं इससे साफ प्रतीत होता है कि आज कोई भी भाजपा का सदस्य नहीं बनना चाहता तो ये सत्ता के प्रभाव से सरकारी संस्थानों में जाकर वहां बैठे शिक्षकों के प्रभाव से ऐसा कार्य करवा रहे हैं जोकि शर्मनाक और गैर कानूनी है ।
महाविद्यालय की प्राचार्य को उक्त लोगों के विरुद्ध एक्शन लेना चाहिए जिन्होंने व्यक्तिगत कार्य के लिए सरकारी संस्थान का गलत उपयोग किया और अगर महाविद्यालय प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता तो साफ जाहिर होगा कि महाविद्यालय प्रशासन कोई न कोई स्वार्थ वश ये कार्य अपनी सहमति से करवा रहा है जो कि सही नहीं ।

More Stories
चमोली के पीपलकोटी में सीएम धामी, फंड मेले में की शिरकत
अंकिता भंडारी केस में आरोप लगने से तिलमिलाए दुष्यंत गौतम, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, अमरजीत सिंह बोले सीबीआई जांच कराए सरकार
वीर बाल दिवस पर नैनीताल के गुरुद्वारे में सीएम धामी ने नवाया शीश