6 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सरकारी कॉलेज में बीजेपी ने चलाया सदस्यता अभियान कांग्रेस ने खोला मोर्चा

सरकारी कॉलेज में बीजेपी ने चलाया सदस्यता अभियान कांग्रेस ने खोला मोर्चा

उत्तराखंड बीजेपी का सदस्यता अभियान चर रहा है। इस बीच ऋषिकेश के श्रीदेव सुमन पीजी कॉलेज में बीजेपी की ओर से सदस्यता अभियान चलाए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि सरकारी कॉलेज में बैनर लगा कर बीजेपी का सदयस्यता अभियान चलाया गया जो कि गैर कानूनी है। सरकारी शिक्षण संस्थानों में एक संगठन विशेष का सदस्यता अभियान चलाना सही नहीं जहां एक ओर एनएसयूआई से जुड़े छात्र संघ अध्यक्ष को छात्रसंघ समारोह करवाने की जायज मांग पर पुलिस से उसके साथ धक्का मुक्की करवाई जाती है वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष के लोगों को ऐसा करने से रोका नहीं जाता ।

See also  मुख्य सचिव ने देहरादून में मोबिलिटी प्लान को लेकर की समीक्षा

रमोला ने कहा की कहीं न कहीं इससे साफ प्रतीत होता है कि आज कोई भी भाजपा का सदस्य नहीं बनना चाहता तो ये सत्ता के प्रभाव से सरकारी संस्थानों में जाकर वहां बैठे शिक्षकों के प्रभाव से ऐसा कार्य करवा रहे हैं जोकि शर्मनाक और गैर कानूनी है ।

महाविद्यालय की प्राचार्य को उक्त लोगों के विरुद्ध एक्शन लेना चाहिए जिन्होंने व्यक्तिगत कार्य के लिए सरकारी संस्थान का गलत उपयोग किया और अगर महाविद्यालय प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता तो साफ जाहिर होगा कि महाविद्यालय प्रशासन कोई न कोई स्वार्थ वश ये कार्य अपनी सहमति से करवा रहा है जो कि सही नहीं ।

See also  कर्मचारी महासंघ के आंदोलन का एक साल, जबरदस्त अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण की शानदार पहल