22 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी ने राहुल गांधी को बताया रावण, कांग्रेस का पलटवार

बीजेपी ने राहुल गांधी को बताया रावण, कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाए जाने को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता डॉ. प्रतिमा सिंह ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है। डॉ. प्रतिमा ने कहा कि राहुल गांधी को रावण बताना बीजेपी की विक्षिप्त मानसिकता का परिचायक है। प्रतिमा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को रावण के रूप में प्रचारित किये जाने को भाजपा नेताओं की विक्षिप्त मानसिकता बताते हुए कहा कि भाजपा के पास देश की गरीब जनता के हित में जनहित का एक भी काम बताने को नहीं है इसलिए वह चुनाव नजदीक आते ही इस प्रकार का प्रोपेगंडा चलाने लगी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गोदी मीडिया विदेशों में भी भारत की गरीब जनता के पैसे से मोदी का प्रचार कर रही है तथा उन्हें देश का महान नेता बता रही है उससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा देश की गरीब जनता को किस प्रकार लूट रही है।

See also  प्रोफेसर डॉ. प्रदीप जोशी ने की मेयर पद पर दावेदारी

हार के डर से घबराई बीजेपी- प्रतिमा सिंह

डॉ. प्रतिमा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत मोदी सरकार का सबका साथ- सबका विकास जुमला अब देश की गरीब जनता का माल भाजपा के मित्र गुजराती व्यावसायिक घरानों का विकास बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों की राज्य सरकारें भी केवल गुजरात के व्यवसायियों का विकास करने पर लगी हुई हैं इसीलिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी निर्माण निगम जैसी एशिया की नम्बर एक निर्माण एजेंसी को दरकिनार करते हुए गुजरात की कम्पनी को नये विधानसभा भवन के निर्माण के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि 2023 के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव एवं 2024 के लोकसभा में हार के डर से भाजपा के नेता मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं और जब राहुल गांधी जी उनकी सीबीआई, ईडी से नहीं डरे तो एक बार फिर से राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार का अभियान चलाने लगे हैं।

See also  100 दिवसीय टीवी उन्मूलन अभियान पर जेपी नड्डा की बैठक