17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी की हार कांग्रेस का जश्न जोरदार

बीजेपी की हार कांग्रेस का जश्न जोरदार

उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की दोनों सीटों प्रचंड जीत पर कांग्रेसजनों ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण कर ख़ुशी ज़ाहिर की । कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि आज उपचुनाव के परिणामों से स्पष्ट हो गया कि पूरे देश में बीजेपी का असली चेहरा सामने आने लगा तभी उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी बुरी तरह हारे और जिस प्रकार मंगलौर की सीट पर भाजपा सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया उसका जवाब मंगलौर की जनता ने चुनाव परिणामों में दे दिया है वहीं बदरीनाथ विधानसभा की जनता ने दल बदलुओं को आईना दिखाने का काम किया है तभी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की सीट पर पूर्व मंत्री को बुरी तरह हराने का काम किया है ।

See also  सूचना कर्मचारी संघ ने किया इंडोर गेम्स का आयोजन

धामी सरकार को जनता का संदेश- कांग्रेस

ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल और पूर्व अध्यक्ष विनय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा जी के कुशल मार्गदर्शन और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में व पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित विधायकों, वरिष्ठ व युवा कांग्रेस जनों के अथक प्रयास से बीजेपी को दोनों सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा जिससे स्पष्ट हो गया कि प्रदेश में धामी सरकार की कार्यशैली से जनता त्रस्त हो गई है प्रदेश में मंत्रियों का भ्रष्टाचार चरम पर है इसलिये आज मंगलौर और बद्रीनाथ की महान जनता ने भाजपा को हराने का काम किया और लोकतंत्र की लड़ाई में कांग्रेस को मज़बूत करने का काम किया ।

See also  साइबर फ्रॉड रोकने को लेकर अहम बैठक

कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, मधु जोशी, संगठन महासचिव ऋषि सिंघल, अरविन्द जैन, प्रदीप जैन, पार्षद मधु मिश्रा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद जगत सिंह, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, सरोज देवराडी, जगजीत सिंह, पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री, जतिन जाटव, ओम सिंह पंवार, कमलेश शर्मा, रामकुमार भतालिया, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, उर्मिला डिमरी, विजेंद्र गौड़, बीएस पयाल, राजेश शाह, मनीष जाटव, गौरव सिंह, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, प्रवीण जाटव, रूकम पोखरियाल, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, यूथ विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, प्रदेश सचिव सौरभ वर्मा, हिमांशु कश्यप, आशीष कटारिया, आदित्य झा, सुभाष रामपाल, नागेंद्र सिंहआदि मौजूद थे।