11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नहीं रहीं बीजेपी की संस्थापक सदस्य भागीरथी पुनेड़ा पार्टी में शोक की लहर

नहीं रहीं बीजेपी की संस्थापक सदस्य भागीरथी पुनेड़ा पार्टी में शोक की लहर

पिथौरागढ़ में बीजेपी को मजबूती देने और हमेशा पार्टी के लिए समर्पित रहीं भागीरथी पुनेड़ा के निधन से शोक की लहर दौड़ गई। भागीरथी पुनेड़ा बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से थीं यानी उन्होंने उस दौर से ही पार्टी के लिए काम किया जब देशभर में कांग्रेस का दबदबा था। मगर भागीरथी देवी ने कभी संघर्ष का रास्ता नहीं छोड़ा। तमाम चुनौतियों और विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने पार्टी के लिए सेवा भाव से काम किया। गांव गांव जाकर बीजेपी की अलख जगाई और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। पिथौरागढ़ में बीजेपी की मजबूती के लिए भागीदारी पुनेड़ा के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। 85 साल की उम्र में भी भागीरथी पुनेड़ा में संगठन को लेकर काफी जज्बा था। वो अपने परिजनों और कार्यकर्ताओं से बीजेपी की गतिविधियों को लेकर हमेशा जानकारी लेती रहतीं थीं। बीजेपी के तमाम पदाधिकारियों और नेताओं ने भागीरथी पुनेड़ा के निधन पर शोक जाहिर किया। भागीरथी पुनेड़ा ने सोमवार (9 जून) को सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से पिथौरागढ़ बीजेपी ने अपना एक बेहद पुराना और मजबूत स्तंभ खो दिया है।

See also  दिल्ली में धमाके के बाद उत्तराखंड में हाईअलर्ट