7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

विधायक दिलीप रावत के सामने पिटाई, बीजेपी की अजब गजब सफाई

विधायक दिलीप रावत के सामने पिटाई, बीजेपी की अजब गजब सफाई

बीजेपी के लैंसडाउन से विधायक मंहत दिलीप रावत का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग एक शख्स की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं और विधायक चुपचाप तमाशा देख रहे हैं। विधायक दिलीप रावत ने कुछ सेकेंड के लिए जरूर दखल देने की कोशिश की लेकिन एक युवक उन्हें बैठा देता है और विधायक आराम से बैठ जाते हैं। बताया जा रहा है कि पीटने वाले लोग विधायक के समर्थक हैं। इस मामले में अफ तक विधायक की सफाई नहीं आई है।

कांग्रेस का हल्ला बोल

विधायक दिलीप रावत से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ऐसे लोगों को संरक्षण देती आई है और इस मामले में भी ऐसा ही किया जा रहा है। कांग्रेस ने इसे कानून व्यवस्था के लिहाज से भी गंभीर मुद्दा बताया है।

See also  सीएम ने हरिद्वार को दी 550 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

बीजेपी की सफाई

बीजेपी ने साफ किया है कि विधायक की कोई गलती नहीं है। यानी बीजेपी ने विधायक दिलीप रावत को क्लीन चिट दे दी है। बीजेपी ने दावा किया कि वीडियो से ये साबित हो रहा है कि विधायक ने कुछ नहीं किया है, बल्कि वहां मौजूद लोग आपस में उलझ रहे हैं। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या जनप्रतिनिधि को तमाशा देखना चाहिए या मारपीट रोकनी चाहिए? अगर किसी ने कोई गलती की है तो उसे तालिबानी सज़ा दी जानी चाहिए या कानून, पुलिस की मदद लेनी चाहिए?