बीजेपी के लैंसडाउन से विधायक मंहत दिलीप रावत का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग एक शख्स की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं और विधायक चुपचाप तमाशा देख रहे हैं। विधायक दिलीप रावत ने कुछ सेकेंड के लिए जरूर दखल देने की कोशिश की लेकिन एक युवक उन्हें बैठा देता है और विधायक आराम से बैठ जाते हैं। बताया जा रहा है कि पीटने वाले लोग विधायक के समर्थक हैं। इस मामले में अफ तक विधायक की सफाई नहीं आई है।
कांग्रेस का हल्ला बोल
विधायक दिलीप रावत से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ऐसे लोगों को संरक्षण देती आई है और इस मामले में भी ऐसा ही किया जा रहा है। कांग्रेस ने इसे कानून व्यवस्था के लिहाज से भी गंभीर मुद्दा बताया है।
बीजेपी की सफाई
बीजेपी ने साफ किया है कि विधायक की कोई गलती नहीं है। यानी बीजेपी ने विधायक दिलीप रावत को क्लीन चिट दे दी है। बीजेपी ने दावा किया कि वीडियो से ये साबित हो रहा है कि विधायक ने कुछ नहीं किया है, बल्कि वहां मौजूद लोग आपस में उलझ रहे हैं। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या जनप्रतिनिधि को तमाशा देखना चाहिए या मारपीट रोकनी चाहिए? अगर किसी ने कोई गलती की है तो उसे तालिबानी सज़ा दी जानी चाहिए या कानून, पुलिस की मदद लेनी चाहिए?
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई जायजा लिया
दलाई लामा के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी
बीजेपी ने जयंती पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन