27 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड में अफसरों के बंपर तबादले, नैनीताल, चमोली समेत 5 जिलों के डीएम बदले

उत्तराखंड में अफसरों के बंपर तबादले, नैनीताल, चमोली समेत 5 जिलों के डीएम बदले

IAS PCS इधर उधर.. धामी सरकार में एक और बम्पर तबादला लिस्ट बाहर आ गयी है….लंबे समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कई IAS और PCS इस बार फेरबदल में शामिल होंगे लिहाजा देहरादून से लेकर अल्मोड़ा तक ये बदलाव दिखाई दिया है जिसमें कई IAS अफसरों के विभागों में बदलाव और जिलों में नयी तैनाती की गई है…. सरकार ने नैनीताल, अल्मोड़ा, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर के डीएम बदले हैं। आईएएस अफसरों के तबादलों में जहां अनुभवी रणवीर सिंह चौहान को आयुक्त खाद्य बनाया गया है तो वहीं। HRDA के VC अंशुल सिंह को अल्मोड़ा डीएम बनाया गया है…..देहरादून के ADM जय भारत सिंह को CDO बनाया गया है तो वहीं। IAS सोनीका HRDA की नयी VC होंगी।IAS ललित मोहन रयाल नैनीताल के डीएम बनाए गए।

See also  ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली, जयकारों से गूंज उठी केदारघाटी

IAS आकांक्षा कौड़े को डीएम बागेश्वर बनाया गया।

IAS गौरव कुमार चमोली के डीएम बनाए गए।

IAS आशीष कुमार भटगाई को पिथौरागढ़ का डीएम बनाया गया।