16 September 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कल आएंगे उपचुनाव के नतीजे

कल आएंगे उपचुनाव के नतीजे

बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना 13 जुलाई को सुबह 8.00 बजे से पीजी कॉलेज गोपेश्वर में होगी। मतगणना के लिए तैनात कार्मिकों को शुक्रवार को दूसरा प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि मतगणना चुनाव का महत्वपूर्ण चरण है। उन्होंने मतगणना कार्मिकों को निर्देशित किया कि आयोग के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन करते हुए मतगणना कार्यो को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाए। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। ईवीएम मतगणना के लिए 14 टेबल लगेंगी। जबकि पोस्टल बैलेट के लिए 07 टेबल लगाई जाएंगी। मतगणना से पूर्व सुबह 5 बजे कार्मिकों का तीसरा रेंडमाइजेशन करके टेबल आवंटित की जाएंगी।

See also  आदि कैलाश रूट पर फंसे यात्रियों का रेस्क्यू