कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज थलीसैंण विकासखंड में किसानों, विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुये विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार में आयोजित कृषक संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
उन्होंने जैविक खेती, कृषि तकनीक, नवाचार और वानिकी के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रशिक्षण, शोध कार्य और योजनाओं की जानकारी भी किसानों से साझा की गयी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृषकों ने भाग लिया और अपनी जिज्ञासाएं रखीं।

More Stories
गोवा में अग्निकांड को लेकर सीएम धामी ने उत्तराखंड से जुड़े लोगों को लेकर दिए निर्देश
डीएम पिथौरागढ़ ने गंगोलीहाट में मानसखंड माला के मंदिरों के दर्शन किए, अधिकारियों को सफाई पर खास ध्यान देने के निर्देश
डीएम पिथौरागढ़ ने गंगोलीहाट में बन रही पार्किंग का लिया जायजा, काम में लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश