2 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली में जिला पंचायत सदस्यों को दिए गए जीत के सर्टिफिकेट

चमोली में जिला पंचायत सदस्यों को दिए गए जीत के सर्टिफिकेट

जनपद चमोली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना पूर्ण हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशानुसार सभी नौ विकास खंडों में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना प्रक्रिया संपन्न की गई। जनपद में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 26 जिला पंचायत सदस्य पदों के निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अपर जिला अधिकारी विवेक प्रकाश ने शुक्रवार को निर्वाचित प्रत्याशियों को कलक्ट्रेट में प्रमाण पत्र प्रदान किए।

चुनाव प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया। सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की सूचना नहीं प्राप्त हुई।जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

See also  सीएम धामी की पहल का असर, केंद्र से मिलेंगे 125 करोड़ रुपये