जनपद चमोली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना पूर्ण हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशानुसार सभी नौ विकास खंडों में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना प्रक्रिया संपन्न की गई। जनपद में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 26 जिला पंचायत सदस्य पदों के निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अपर जिला अधिकारी विवेक प्रकाश ने शुक्रवार को निर्वाचित प्रत्याशियों को कलक्ट्रेट में प्रमाण पत्र प्रदान किए।
चुनाव प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया। सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की सूचना नहीं प्राप्त हुई।जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग