17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुख्यमंत्री धामी ने की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री धामी ने की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में वाह्य सहायतित परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में संचालित वाह्य सहायतित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो परियोजनाएं केंद्र स्तर पर गतिमान हैं, उनमें तेजी लाने के लिए संबंधित विभागों द्वारा ऐसे प्रस्ताव रेजिडेंट कमिश्नर को भेजे जाएं, जिससे केंद्र स्तर पर अच्छी तरह पैरवी हो सके। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड लोक वित्तीय प्रबंधन सुदृढ़ीकरण परियोजना की समीक्षा के दौरान राज्य की वित्तीय रिपोर्ट समय पर तैयार करने, राज्य के आंतरिक लेखा परीक्षण प्रणाली को और बेहतर बनाने और बजट एवं क्रय संबंधी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाए जाने के निर्देश दिए। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (REAP) की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना ग्रामीण परिवारों की आय को दोगुना करने के साथ ही पलायन रोकने में मददगार होगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने राज्य में संचालित उत्तराखण्ड आपदा तैयारी से संबंधित परियोजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ₹1640 करोड़ की 06 साल की इस योजना से राज्य में जलवायु परिवर्तन एवं आपदा के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, राधिका झा, दिलीप जावलकर, डॉ. रंजीत सिन्हा, नीरज खैरवाल, अपर सचिव मनुज गोयल, ऊर्जा के तीनों निगमों के प्रबंध निदेशक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

See also  सीएम धामी ने पुण्यतिथि पर सरकार वल्लभभाई पटेल को किया नमन