16 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की बैठक

मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की बैठक

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में आज सचिवालय सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन( IMA) और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर IMA के सदस्यों द्वारा प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और गुणवत्ता में सुधार के संबंध में अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए गए।

IMA के सदस्यों ने कहा कि उत्तराखण्ड का अधिकतर क्षेत्र दूरस्थ श्रेणी में आता है, इस कारण यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास करना एक चुनौतीपूर्ण कदम है। इसके लिए उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास हेतु 50 बेड से नीचे के क्लीनिक/नर्सिंग होम स्थापित करने हेतु क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के मानकों में शिथिलता लाने के सुझाव दिए।

See also  डीएम पिथौरागढ़ को दी गई विदाई

IMA के सदस्यों ने पंजीकरण से लेकर क्लीनिक भवन के निर्माण और क्लीनिक स्थापित करने हेतु विभिन्न प्रकार की अनापत्ति (पंजीकरण, फायर, प्रदूषण इत्यादि से संबंधित) को सरलतम बनाने की अपेक्षा की। IMA के सदस्यों ने अन्य प्रदेशों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास से संबंधित बनाए गए सरलतम मानकों को भी प्रदेश में आत्मसात करने का सुझाव रखा।

मुख्य सचिव ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि IMA के सदस्यों द्वारा प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी हेतु दिए गए सुझावों पर गंभीरता से संज्ञान लें। उन्होंने कहा कि जो सुझाव व्यावहारिक और समय के अनुरूप किए जाने अपेक्षित हों, उनको बायलॉज में शामिल करने की कार्रवाई करें। मुख्य सचिव ने IMA के सदस्यों के समन्वय से इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

See also  सीएम धामी ने चंपावत बाजार में निकाली जीएसटी जागरुकता रैली

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार, IMA प्रेसिडेंट उत्तराखण्ड डॉ. के.के. शर्मा व सचिव डॉ. डी. डी. चौधरी, अपर सचिव श्री संतोष बडोनी, डीजी हेल्थ डॉ. सुनीता टम्टा सहित संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।