5 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुख्य सचिव ने ली अहम बैठक

मुख्य सचिव ने ली अहम बैठक

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में स्वच्छ गतिशील परिवर्तन नीति की उच्चाधिकार समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने राज्य के प्रमुख शहरों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने देहरादून, हरिद्वार, रूद्रपुर, हल्द्वानी में एसपीवी (स्पेशल पर्पस वीकल) बेहतरीन सिटी बस सेवाओं के संचालन की कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। इसके तहत सीएनजी बसों, पीएम ई-बस सेवा, पुरानी बसों को बदलना स्मार्ट सिटी बसों का संचालन शामिल है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि देहरादून जैसे बड़े शहरों में अर्बन ग्रीन मोबिलिटी को लागू करना, आमजन के परिवहन हेतु यात्री बसों की लाइन स्थापित करना तथा उनका रखरखाव करना तथा परिवहन के बुनियादी ढांचे के सुधार के लिए सहायता प्रणाली विकसित करना हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु , सचिव श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

See also  राष्ट्रीय खेलों के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम