12 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ में डीआरडीओ गेस्ट हाउस के पास बनेगा सर्किट हाउस

पिथौरागढ़ में डीआरडीओ गेस्ट हाउस के पास बनेगा सर्किट हाउस

नैनीसैनी एयरपोर्ट के समीप डीआरडीओ गेस्ट हाउस के निकट सर्किट हाउस का निर्माण किया जाना है उक्त भूमि का जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया।

बता दें कि उक्त सर्किट हाउस का निर्माण कुल धनराशि 23 करोड़,25 लाख,85 हजार की धनराशि से किया जाना है, जिसमें 08 डीलक्स 02 वीआईपी, 01 वीवीआईपी कक्षों का निर्माण व पार्किंग स्थल के साथ ही सर्किट हाउस में टाइप 03 एवम् टाइप 02 आवासों का निर्माण होना है के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण में अधिशाषी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग पंकज कुमार, सहायक अभियंता नीरज ओली, तहसीलदार विजय गोस्वामी, पटवारी गोपाल डीनिया उपस्थित थे।

See also  कुमाऊं मंडल विकास निगम दे रहा रिवर राफ्टिंग की ट्रेनिंग